IPL 2023 : Impact player के बारे में वो बात जो बदलेगी Dream 11 में किस्मत

IPL 2023 : Impact player के बारे में वो बात जो आपको पता होनी चाहिए  IPL 2023 का आगाज हो चुका है 31 मार्च को गुजरात और चेन्नई के बीच खेले गए मुकाबले में हार्दिक पांड्या की गुजरात में धोनी के सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। मैच काफी रोमांचक रहा हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 178 रन बनाए।

ऋतुराज गायकवाड ने 92 रन की बेहतरीन पारी खेली लक्ष्य का पीछा करने आई गुजरात टाइटंस ने संभली हुई शुरुआत की। रिद्धिमान साहा ने एक छोटी लेकिन आक्रामक पारी खेली। गुजरात का पहला विकेट 37 रन पर गिरा शुभमन गिल ने सर्वाधिक 63 रन बनाए। अंत में राशिद खान ने 3 गेंद में 10 रन बनाकर अपनी टीम को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

आईपीएल का पहला Impact Player
IPL 2023 FIRST IMPACT PLAYER


IPL 2023 Impact player ka matalab


आईपीएल 2023 में जिस रोल की सबसे ज्यादा बात हो रही है वह है इंपैक्ट रूल (impact rule)। इंपैक्ट रेल के मुताबिक कोई भी टीम 1 से 14 और के बीच अपने एक खिलाड़ी को सब्सीट्यूट कर सकती है लेकिन वो प्लेयर जो सब्सीट्यूट होकर मैदान से बाहर गया है पूरे मैच के लिए दोबारा मैदान में नहीं आ सकता। m

जो टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है वह अपनी लाइनअप में ज्यादा बैट्समैन को रखना उचित समझती है ताकि दूसरी इनिंग में एक बैट्समैन को बाहर बिठाकर एक प्रॉपर बॉलर खिलाया जा सके। इसी प्रकार एक जो टीम पहले गेंदबाजी करती है वह एक एक्स्ट्रा बॉलर अपनी साइड में ऐड करती है ताकि जब दूसरी इनिंग में वो बैटिंग करने के लिए आए तो एक प्लेयर को सब्सीट्यूट करके एक प्रॉपर बैट्समैन खिला सके।

First Impact Player of IPL 2023

आई पी एल 2023 के इतिहास में पहली बार इंपैक्ट प्लेयर का नियम लागू किया गया। आईपीएल के इतिहास का सबसे पहला इंपैक्ट प्लेयर होने का गौरव तुषार देशपांडे को प्राप्त हुआ ।

जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से पहली बार इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर मैच खेला हालांकि इस मैच में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा । उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 52 रन खर्च कर डाले थे और चेन्नई सुपर किंग्स मैच स्कोर गुजरात टाइटंस के हाथों 3 विकेट से हार गई थी।


Impact rule for all rounders


हालांकि एक्सपर्ट्स का यह भी मानना है कि इंपैक्ट रूल का सबसे ज्यादा नुकसान ऑलराउंडर को होने वाला है। क्योंकि ऐसा होने से टीम प्रॉपर गेंदबाज और बल्लेबाज को खिलाना ज्यादा उचित समझेंगे तो ऑलराउंडर की भूमिका अपने आप कम हो जाएगी।


Impact player rule in dream11


Dream11 में भी मैं प्लेयर का बहुत ज्यादा रोल रहने वाला है। जहां Fantasy क्रिकेट में पहले 22 प्लेयर को मध्य नजर रखते हुए टीम बनानी पड़ती थी वहीं पर फिलहाल 30 प्लेयर्स को मध्य नजर रखते हुए टीम बनानी पड़ेगी।


Impact player ka sabse jyada fayda konsi team ko hoga


इंपैक्ट रूल का सबसे ज्यादा फायदा उसी टीम को होगा जिसके पास बेंच स्ट्रैंथ काफी अच्छी होगी यानी जो उसकी प्लेइंग इलेवन होगी उसके अतिरिक्त उस टीम के पास कितने ऐसे प्लेयर्स है जो अपने दमखम पर मैच को बदलने की हैसियत रखते हैं।

कौन सी टीम के लिए इस रूल का सबसे ज्यादा फायदा होगा-
राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ को इस रोल का सबसे ज्यादा फायदा होगा क्योंकि इनके पास बैंडस्टैंड काफी अच्छी है। इनके पास 4-5 प्लेयर है जो बेंच पर बैठे रहेंगे।


इन टीमों के लिए इस रोल का बराबर फायदा होगा-


दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता को इस रूल से ना तो ज्यादा फायदा है और ना ही नुकसान क्योंकि इन तीनों टीमों के पास 3-3 ऐसे प्लेयर है जो इंपैक्ट प्लेयर की भूमिका निभा सकते हैं।


इन चार टीमों के लिए यह रोल बेहद बेकार है-


पंजाब, मुंबई, आरसीबी और हैदराबाद के लिए यह रूल ज्यादा कामयाब साबित नहीं होगा क्योंकि इन टीमों के पास 2-2 प्लेयर ही ऐसे हैं जो इंपैक्ट प्लेयर के रूप में अपनी छाप छोड़ सकते हैं।

Conclusion

आई पी एल 2023 में इंपैक्ट प्लेयर का नया नियम लागू हुआ है तब से बहुत सारी टीमें काफी खुश दिखाई पड़ रही है। Impact player अपने खेल के दम पर किसी भी टीम के लिए जीत और हार का सफर तय कर सकती है। इंपैक्ट प्लेयर का महत्व खास करके उन मैचों में देखने को मिलेगा जब दूसरी पारी में टीम रनों का पीछा कर रही होगी। आई पी एल 2023 इंपैक्ट प्लेयर के बारे में और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए कृपया हमें कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

3 thoughts on “IPL 2023 : Impact player के बारे में वो बात जो बदलेगी Dream 11 में किस्मत”

Leave a Comment