2008 पर्पल कैप Sohail Tanvir
IPL के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स जहां चैंपियन बनी वहीं राजस्थान की ओर से खेलते हुए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ने 11 मैचों में 22 विकेट झटक ते हुए पर्पल कैप अपने नाम की टी20 मुकाबले को देखते हुए उनकी इकोनॉमी रेट भी जबरदस्त रही उन्होंने 6.46 की इकोनॉमी से रन दिए। तनवीर की बॉल को दोनों तरफ स्विंग कराने की काबिलियत और उनका एक्शन बल्लेबाजों के लिए नाइटमेयर साबित हुआ।
2009 RP SINGH
आईपीएल के दूसरे सीजन में भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा। डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए आरपी सिंह ने 16 मैचों में 23 विकेट हासिल किए, उनकी इकोनामी रेट 7.93 रही। आरपी सिंह ने अपनी गेंदबाजी की बदौलत डेक्कन चार्जर को उनका पहला आईपीएल टाइटल दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
2010 Pragyan Ojha
आईपीएल के तीसरे सीजन में भी डेक्कन चार्जर्स का बोलबाला रहा। अबकी बार उनकी तरफ से प्रज्ञान ओझा पर्पल कैप विनर बने। उन्होंने 16 मैच में 21 विकेट हासिल किए अगर उनकी इकोनामी रेट पर नजर डालें तो उनकी इकोनॉमी रेट 7.29 रन पर ओवर थी। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत डेक्कन चार्जर्स ने प्लेऑफ्स में जगह बनाई।
2011 Lasith Malinga
यह वह दौर था जब लसिथ मलिंगा अपने करियर में टॉप पर थे। उन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 16 मैच में कुल 28 विकेट लिए जो कि किसी भी आईपीएल में किसी गेंदबाज के द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट थे। उनकी इकोनामी रेट भी बहुत बेहतरीन थी उन्होंने 5.95 रन पर ओवर दिए। उनकी यॉर्कर डालने की क्षमता और बोल में वेरिएशन ने बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया।
2012 Morne Morkel
IPL के पांचवें सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए साउथ अफ्रीकन गेंदबाज मोर्ने मोर्केल ने 16 मैचों में 25 विकेट हासिल किए। उन्होंने 7.19 रन पर आवर दिए उनके इस प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली प्लेऑफ्स में जगह बना पाई।
2013 Dwayne Bravo
आईपीएल इतिहास में यह पहली बार था जब किसी भी चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज को पर्पल कैप मिली थी। चेन्नई की ओर से खेलते हुए वेस्ट इंडियन गेंदबाज ब्रावो ने 18 मैच में कुल 32 विकेट लिए उनकी इकोनामी रेट 7.95 की थी। IPL इतिहास में पहली बार था जब किसी भी गेंदबाज ने 30 से ज्यादा विकेट लिए थे।
2014 Mohit Sharma
IPL 2014 में भी चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया मोहित शर्मा नहीं 16 मिनट में 23 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल की। हालांकि उनकी इकोनामी रेट इतनी अच्छी नहीं रही उन्होंने 8.39 की इकोनामी रेट से रन दिए।
2015 Dwayne Bravo
जब से IPL की शुरुआत हुई तब से अब तक कोई भी गेंदबाज दो बार पर्पल कैप नहीं ले पाया था, लेकिन ड्वेन ब्रावो ने आठवें सीजन में पर्पल कैप अपने नाम कर यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उन्होंने कुल 17 मैच में 26 विकेट झटके। उनका इकोनॉमी रेट 8.14 का रहा। इस सीजन में उनके द्वारा किए गए ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही।
2016 Bhuvneshwar Kumar
भारतीय भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 17 मैच में 23 विकेट हासिल किए। उनका इकोनामी रेट 7.42 का रहा। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को अपना पहला टाइटल जीतने में अहम भूमिका निभाई। नई या पुरानी बोल को दोनों तरफ स्विंग करवाने में महारत हासिल इस गेंदबाज ने बल्लेबाजों को खासा परेशान किया।
2017 Bhuwneshwar Kumar
IPL में ऐसा पहली बार हुआ जब कोई भी बोलर अपनी पर्पल कैप का टाइटल बरकरार रखने में कामयाब हुआ। भुवनेश्वर ने नौवें सीजन की तरह दसवें सीजन में भी अपना कहर बरपाना जारी रखा। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए इस भारतीय गेंदबाज ने कुल 14 मैचों में 26 विकेट हासिल किए। उनका इकोनॉमी रेट 7.05 का रहा।
2018 Siddharth Kaul
ये लगातार तीसरा सीजन था जब सनराइजर्स हैदराबाद के किसी बॉलर ने पर्पल कैप अपने पास रखी थी। आईपीएल 2018 में भारतीय युवा तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 17 मैचों में कुल 21 विकेट लिए। उनका इकोनॉमी रेट 8.28 था। उन्होंने इस सीजन के दौरान लगभग 62 ओवर गेंदबाजी करवाई इसमें से एक मेडन ओवर भी था। हैदराबाद की टीम फाइनल तक पहुंची थी जहां पर उसे चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था।
2019 Imran Tahir
वर्ल्ड के मोस्ट एक्सपीरियंस्ड बॉलर साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर ने आईपीएल 2019 में चेन्नई की तरफ से खेलते हुए 17 मैच में 26 विकेट अपने नाम किए। उनका इकोनामी रेट 6.69 का था। यह सीजन उनके लिए बहुत ही कमाल का रहा उन्होंने इस सीजन में तीन बार एक ओवर में तीन तीन विकेट लेने का कारनामा किया।
2020 Kagiso Rabada
IPL 2020 में साउथ अफ्रीका गेंदबाज कगिसो रबाडा ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 17 मैच में कुल 30 विकेट अपने नाम किए। उनकी इकोनामी रेट 8.34 की रही। इस सीजन में उन्होंने 2 मेडन ओवर भी निकालें। आईपीएल इतिहास में यह दूसरी बार था जब किसी गेंदबाज ने 30 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
2021 Harshal Patel
भारतीय बॉलिंग ऑलरोंडर हर्षल पटेल ने आई पी एल 2021 में 15 मैचों में 32 विकेट लिए। उन्होंने आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने के गेंदबाजों के रिकॉर्ड की बराबरी भी की, आपको ज्ञात हो कि ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल 2013 में 32 विकेट लिए थे।
2022 Yuzvendra Chahal
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए यूज़वेंद्र चहल ने 17 मैच में 27 विकेट हासिल किए। इस सीजन में उन्होंने एक पारी में 5 विकेट भी लिए थे। उनका इकोनामी रेट इस साल 7.75 का था। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर था 40 रन देकर पांच विकेट। यूज़वेंद्र चहल के इस प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स आई पी एल 2022 के फाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुई थी।
2 thoughts on “पर्पल कैप ( IPL 2008-2022 )”