VVS LAXMAN Biography

Introduction


VVS LAXMAN को हम सभी VERY VERY SPECIAL LAXMAN के नाम से जानते है। उनका पूरा नाम Vangipurapu Venkata Sai Laxman है। 1 नवंबर 1974 को हैदराबाद में जन्मे लक्ष्मण भारतीय क्रिकेट की एक अहम कड़ी रहे हैं।

उन्होंने भारतीय क्रिकेट को नए आयाम तक पहुंचाया है। अगर वह भारतीय क्रिकेट का नहीं हिस्सा नहीं होते तो शायद विशेषकर टेस्ट क्रिकेट की उन ऊंचाइयों में हम आज नहीं पहुंच पाते जहां पर आज हम खड़े हैं। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में भी उन्होंने काफी मैच जिताऊ पारियां खेली है।

VVS LAXMAN Biography
VVS LAXMAN


Family and education


वीवीएस लक्ष्मण का जन्म लक्ष्मण एक डॉक्टर फैमिली में हुआ उनके पिता डॉक्टर शांताराम एक फिजीशियन थे। उनकी मां डॉक्टर सत्यभामा एक गायनोकोलॉजिस्ट थी। लक्ष्मण अपने तीन बहन भाइयों में सबसे छोटे है।


लक्ष्मण शुरू से ही पढ़ाई लिखाई में अच्छे रहे हैं लेकिन छोटी उम्र में ही क्रिकेट करियर की शुरुआत कर देने के कारण उनको आगे ज्यादा पढ़ने का मौका नहीं मिल पाया। हालांकि क्रिकेट करियर के दौरान उन्होंने 2004 में कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया।


Initial career


लक्ष्मण की क्रिकेट जर्नी मात्र 10 साल की उम्र में ही शुरू हो गई थी जब उन्होंने हैदराबाद की लोकल क्रिकेट एकेडमी में दाखिला लिया था। वह मात्र 15 साल की उम्र में हैदराबाद अंडर-19 टीम में सेलेक्ट हो गए थे। मात्र 18 साल की उम्र में उन्होंने हैदराबाद के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू कर लिया था डेब्यू मैच में उन्होंने एक शानदार सेंचुरी बनाई थी।


International career


लक्ष्मण ने 1996 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया। हालांकि 2000-2001 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में कोलकाता के ईडन गार्डन में चल रहे मुकाबले में भारतीय टीम फॉलोऑन खेल रही थी।

तब उन्होंने 281 रन की बेमिसाल पारी खेली थी राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर उन्होंने चौथे विकेट के लिए 376 रन की साझेदारी की थी इस साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम ने फॉलोऑन खेलने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम को 171 रन से हराया था।

Batting Style

भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रन बनाए जवाब में भारतीय टीम 171 रन पर सिमट गई ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फॉलोऑन दे दिया। पहली पारी में भी वीवीएस लक्ष्मण ने भारत की तरफ से सर्वाधिक 59 रन बनाए।

जब भारतीय टीम दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने के लिए आई तो 115 रन पर 3 विकेट हो चुके थे। पहले तो लक्ष्मण ने गांगुली के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की उसके बाद वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने पांचवें विकेट के लिए 376 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। उस मैच में वीवीएस लक्ष्मण ने 281 रन और राहुल द्रविड़ ने 180 रन की पारी खेली।

Brilliant Batting

राहुल द्रविड़ ने 20 चौके लगाए वहीं लक्ष्मण ने इस बारे में 44 चौके लगाए। टीम ने 657/7 रन पर इस पारी को घोषित कर दिया। भारतीय बल्लेबाजों के द्वारा खेली गई इस मैराथन पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 9 गेंदबाजों का प्रयोग किया।

84 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 212 रन पर ऑल आउट कर दिया और इस प्रकार भारत वह मैच 171 रन से जीत गया इस मैच में लक्ष्मण को मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया। इस मैच में हरभजन सिंह ने कुल 13 विकेट लिए।

Batting Statistics


भारत के लिए लक्ष्मण ने 134 टेस्ट मैच और 86 वनडे खेले।
134 टेस्ट मैच की 225 पारियों में उन्होंने 8781 रन बनाए। का बैटिंग एवरेज 45.5 का था। इसके साथ ही उन्होंने 56 अर्धशतक 17 शतक और दो दोहरे शतक भी अपने नाम किए। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम पर दो विकेट भी है।


वनडे क्रिकेट में उन्होंने 86 मैचों में 30.76 की औसत से 2338 रन बनाए। वनडे क्रिकेट में उनके नाम 10 अर्धशतक और 6 शतक शामिल है।
हालांकि आईपीएल में उन्होंने ज्यादा मैसेज नहीं खेले उन्होंने आईपीएल में मात्र 20 मैच खेले जिसमें उन्होंने 282 रन बनाए।


Retirement


भारतीय क्रिकेट को 16 साल समर्पित करने के बाद उन्होंने 2012 में संयास ले लिया उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी 2012 में खेला था जिसमें उन्होंने फर्स्ट इनिंग में 66 रन बनाए।


After retirement


अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद लक्ष्मण ने हर देश को अपनी सेवाएं प्रदान की है। उन्होंने जो भी सीखा है वह भारतीय युवाओं को समय-समय पर देते रहते हैं। क्रिकेट के अलावा वह एडमिनिस्ट्रेशन संभाल रहे हैं और कॉमेंटेटर भी है।
आईपीएल में वह शुरू से ही हैदराबाद टीम का हिस्सा रहे हैं उन्होंने जो भी आईपीएल खेला वह हैदराबाद की टीम से ही खेला इसके बाद वह हैदराबाद की टीम में मेंटर के तौर पर काम कर रहे हैं।


Various Awards


वीवीएस लक्ष्मण को 2002 में विजडन फाइव क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर में शामिल किया गया। उन्हें आईसीसी की तरफ से विजडन लीडिंग क्रिकेटर्स में साल 2007 में शामिल किया गया। इसके अलावा भारत सरकार ने उन्हें 2011 में पद्मश्री अवार्ड से भी नवाजा।


Conclusion


भारतीय क्रिकेट इतिहास में महान टेस्ट प्लेयर की छवि रखने वाले वीवीएस लक्ष्मण ने वनडे मैचों में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। वह भारतीय युवाओं के लिए एक इंस्पिरेशन है। वो भारतीय युवाओं को आगे लाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। आईपीएल के माध्यम से भी उन्होंने भारतीय प्रतिभाओं को आगे लाने में बहुत मदद की है।

Leave a Comment