PSL T20 में बना world record, 32 छक्के और 41 चौके की मदद से बना डाले 480 से ज्यादा रन।


पेशावर जालमी की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। अब बारी थी दोनो ओपनर्स की, कि इस फैसले को सही ठहराया जाए।

बाबर आजम से साथ पारी की शुरुआत करने आए सैम आयूब। दोनों ओपनर्स ने मुल्तान सुलतान पर अपना कहर बरपाया और मात्र 9 ओवर में ही 100 रन बना लिए।

मुल्तान के गेंदबजो को पहली सफलता 12 वें ओवर में नसीब हुई जब पेशावर का स्कोर 134 रन था यह सफलता दिलवाई उस्मान आमिर ने उन्होंने संयम आयोग को 58 रन के निजी स्कोर पर कैच आउट करवाया।

PSL T20 की दुसरी पारी


अब बारी थी मुल्तान सुल्तान की क्योंकि PSL तो क्या T20 में भी इतना बड़ा लक्ष्य आज तक किसी भी टीम ने हासिल नहीं किया था।

मुल्तान सुल्तान के जले पर नमक छिड़कने का काम किया अरशद इकबाल में उन्होंने दूसरे ही और में रिजवान को आउट कर मुल्तान सुल्तान को पहला झटका दिया।

मुल्तान की पारी अभी संभली ही नहीं थी कि अगले की और में मुजीब ने मसूद को बोल्ड कर मुल्तान की कमर तोड़ दी।

इस प्रकार मुल्तान का स्कोर 1 वक्त पर था 5 ओवर में 47 रन पर 2 विकेट। क्रीज पर थे रैली रूसो और पोलार्ड ठान कर आए थे कि आज तो इतिहास बदलना है।

दोनो ने अगले 4 ओवर में 75 रन बना डाले। दसवें ओवर में रियाज ने पोलार्ड को कैच आउट करवा कर इस साझेदारी को तोड़ा लेकिन रैली रूसो कहां रुकने वाले थे जल्द ही उन्होंने अपना शतक भी पूरा कर लिया।

रूसो का साथ दिया खुसदिल(18) और अनवर अली (24) ने। इस प्रकार मुल्तान सुलतान ने 5 बॉल शेष रहते 244 रन बना लिए।

 

 

Leave a Comment