IPL 2023 के वो खिलाड़ी जो बिना खेले फ्रेंचाइजी को लगा दिया चुना

आईपीएल 2023 अब अपने समाप्ति की ओर बढ़ चुका है इस सीजन कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्हें ऑक्शन में खरीदा तो गया था लेकिन वह इस सीजन टीम के लिए खेल नहीं पाए इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो एक भी मैच नहीं खेल पाए और कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें बीच में टूर्नामेंट छोड़ कर के जाना पड़ा आज हम बात करेंगे { IPL 2023 के वो खिलाड़ी जो बिना खेले फ्रेंचाइजी को लगा दिया चुना }  उन सभी खिलाड़ियों के बारे में जिनको आई पी एल 2023 में चोट के कारण अपना नाम वापस लेना पड़ा।

IPL 2023 के वो खिलाड़ी जो बिना खेले फ्रेंचाइजी को लगा दिया चुना
IPL 2023 Injured Players

Chennai Super Kings

 Mukesh Choudhary

मुकेश चौधरी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आई पी एल 2022 में एक खोज साबित हुए थे उन्होंने पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 13 मैचों में 16 विकेट झटके थे उनकी तुलना दीपक चहर से की जा रही थी। इस सीजन में मुकेश चौधरी को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ जोड़ा था लेकिन आईपीएल शुरू होने से पहले ही मुकेश को सट्रेस फ्रैक्चर हो गया जिसके कारण वह पूरे सीजन ही टीम से बाहर हो गए । उनकी जगह तुषार देशपांडे को टीम में जग जगह दी गई तुषार देशपांडे ने 12 मैचों में 19 विकेट लेकर पर्पल कैप की दावेदारी पेश कर दी है।

IPL 2023 Injured Player Mukesh Choudhary
Mukesh Choudhary

Kyle Jaminson 

आई पी एल 2023 के ऑक्शन में चेन्नई ने अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज Kyle Jaminson को अपने साथ जोड़ा था। चेन्नई सुपर किंग्स ने Kyle Jaminson को एक करोड़ रुपए में अपनी टीम से जोड़ा था लेकिन चोट के कारण जैमिनसन पूरे सीजन आईपीएल से बाहर हो गए । उनकी जगह साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मंगला को चेन्नई सुपर किंग्स ने 50 लाख रुपए में खरीदा था। इस सीजन मंगला को दो मैच खेलने का मौका मिला लेकिन मंगला अपनी गेंदबाजी से इतना प्रभावित नहीं कर पाए।

IPL 2023 Injured Player Kyle Jamieson
Kyle Jamieson

Mumbai Indians Injured Players

 Jasprit Bumrah 

भारत के स्टार युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं आईपीएल 2023 के ठीक पहले जसप्रीत बुमराह को चोट के कारण भारत के कुछ मैच से हटना पड़ा । उम्मीद जताई जा रही थी कि आईपीएल के शुरू होने तक वह पूरी तरह फिट हो जाएंगे। लेकिन इस साल होने वाले विश्वकप को ध्यान में रखते हुए जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को काफी तवज्जो दी जा रही है । इन्हीं कारणों की वजह से जसप्रीत आई पी एल 2023 के पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं। उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर मुंबई इंडियंस ने संदीप वरियर को ₹50 लाख में खरीदा है।

IPL 2023 Injured Player Jaspreet Bumraah
Jasprit Bumrah

 Jofra Archer 

जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ में खरीदा था। मुंबई इंडियन को जोफ्रा से काफी उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने इस सीजन खेले गए पांच मैचों में 95 की बेहद खराब औसत से मात्र 2 विकेट हासिल किए। जोफ्रा आर्चर हालांकि चोट के कारण अब पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह मुंबई इंडियंस ने क्रिस जॉर्डन को अपनी टीम में शामिल किया है। जोफ्रा आर्चर के खराब फॉर्म के कारण मुंबई इंडियंस ने अपने शुरुआती कई मैच गवां दिए। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या क्रिस जॉर्डन जोफ्रा आर्चर की कमी को पूरा कर सकते हैं या नहीं।

IPL 2023 Injured Player Jofra Archer
Jofra Archer

Jhye Richardsan 

मुंबई इंडियंस ने अपनी गेंदबाजी आक्रमण को और भी ज्यादा मजबूती प्रदान करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जाए रिचर्ड्सन  ( Jhye Richardson) को अपने साथ में जोड़ा था।  लेकिन हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण रिचर्डसन आई पी एल 2023 के पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं । मुंबई के मैनेजमेंट ने उनकी जगह एक और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रिले मेरीडिथ  को अपनी गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा बनाया है। Rille Meredith अपने देश के लिए पांच टी20 मैच खेल चुके हैं,  जिनमें उन्होंने 8 विकेट भी चटकाए है। मुंबई इंडियंस ने मैरिडथ को डेढ़ करोड़ रुपए में अपनी टीम के साथ जोड़ा है।

IPL 2023 के वो खिलाड़ी जो बिना खेले फ्रेंचाइजी को लगा दिया चुना
Jhye Richardsan

Royal Challengers Bangalore Injured Players

Rajat Patidaar

रजत पाटीदार ने पिछले सीजन बैंगलोर के लिए काफी जबरदस्त बल्लेबाज़ी की थी। रजत में बेंगलुरु के लिए आई पी एल 2022 में 8 मैचों में 333 रन बनाए थे क्वालीफायर वन के मुकाबले में रजत ने शानदार शतक भी जड़ा था लेकिन इस वर्ष आईपीएल की शुरुआत में ही उन्हें Achilles heel injury हो गई जिस वजह से वह पूरे सीजन आईपीएल से बाहर हो गए हालांकि अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में रजत पाटीदार के जगह पर किसी अन्य खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल नहीं किया है।

IPL 2023 Injured Player Rajat Patidaar
Rajat Patidaar

 Will Jacks

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में व्हील जैक को ऑक्शन में 3.2 करोड रुपए में खरीदा था। आईपीएल की शुरुआत से पहले Will Jacks बांग्लादेश में मैच खेल रहे थे।  मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त उन्हें चोट लग गई, जिस वजह से वह पूरे सीजन आईपीएल से बाहर हो गए। Will Jacks की जगह माइकल ब्रेसवेल को 1 करोड़ रुपए में बेंगलुरु ने अपनी टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर खरीदा। माइकल ब्रेसवेल न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर इन्होंने अभी तक विल जैक की तरह ही एक भी आईपीएल मैच नहीं खेला है।

IPL 2023 के वो खिलाड़ी जो बिना खेले फ्रेंचाइजी को लगा दिया चुना
Will Jacks

 Ris Tople

आई पी एल 2023 के बेंगलुरु के पहले मैच में ris Tople मैच खेलते वक्त चोटिल हो गए । उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि वह पूरी सीजन के लिए टूर्नामेंट से बाहर हो गए। बेंगलुरु में Tople की जगह वेन पर्नेल को रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में जोड़ लिया। बेंगलुरु ने वेन पर्नेल को 75 लाख रुपए में खरीदा था।

IPL 2023 Injured Player Reece Tople
रिस टोपले

Rajasthan Royals Injured Players

 Prasiddh Krishna 

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2023 के ऑप्शन में प्रसिद्ध कृष्णा को अपनी टीम में जोड़ा था लेकिन आईपीएल के शुरू होने से पहले ही प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल हो गए जिस कारण उन्हें पूरे सीजन बाहर होना पड़ा। उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर संदीप शर्मा को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है। संदीप शर्मा ने  चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में जीत तो दिलाई लेकिन इसके अलावा उन्होंने कई मैचों में बेहद खराब प्रदर्शन किया जिसके कारण राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना भी करना पड़ा।

IPL 2023 के वो खिलाड़ी जो बिना खेले फ्रेंचाइजी को लगा दिया चुना
Prasiddh Krishna

Obed Macoy 

आईपीएल 2023 के शुरू होने के समय ओबेद मकोय का राजस्थान के लिए खेलना आईपीएल के अंतिम चरण में खेलना संभव था । सीजन की शुरुआत में बताया गया था की को घुटने में चोट लगी है और वह जैसे ही टूर्नामेंट के अंत में पहुंचेंगे तो खेलने के लिए तैयार हो जाएंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ उनकी चोट बहुत ज्यादा गंभीर है इसलिए वह आई पी एल 2023 के पूरे सीजन से ही बाहर हो चुके हैं।

IPL 2023 Injured Player Obed Macoy
Obed Macoy

Conclusion

{ IPL 2023 के वो खिलाड़ी जो बिना खेले फ्रेंचाइजी को लगा दिया चुना } इन सभी खिलाड़ियों की चोट को देखकर यह कहा जा सकता है की इन्हे बिना खेले ही मैच फीस मिल गई। इसलिए इन सभी ने अपनी फ्रेंचाइजी को चुना लगा दिया। आपकी इन सभी प्रतिक्रियाओं पर क्या राय है कृपया कॉमेंट में जरूर लिखे साथ ही यदि कोई सुझाव हो तो हमें आप मेल भी कर सकते है। 

Leave a Comment