IPL 2023 POINTS TABLE, Orange Cap, Purple Cap Standings: CSK goes top of the table

IPL 2023 POINTS TABLE, Orange Cap, Purple Cap Standings: CSK goes top of the table

इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे IPL 2023 POINTS TABLE  में हुए उलटफेर के बारे में।
एक तरफ जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान में उतरी थी। वहीं दूसरी और चेन्नई सुपर किंग्स ईडन गार्डंस में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लोहा ले रही थी यह दोनों ही मुकाबले काफी हाई स्कोरिंग रहे और इन दोनों मुकाबलों के बाद पॉइंट्स टेबल में काफी बदलाव देखने को मिला आइए जानते हैं आई पी एल 2023 पॉइंट्स टेबल के विश्लेषण के बारे में

RCB vs RR

RCB vs RR Match Highlights
RCB vs RR Match Highlights

23 अप्रैल 2023 को पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में रनों की बारिश हुई एक बार फिर बेंगलुरु की ओर से कप्तानी विराट कोहली के हाथों में थी टॉस हारने के बाद बेंगलुरु पहले बल्लेबाजी करने आए। पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने विराट कोहली को आउट करके बेंगलुरु को बड़ा झटका दे दिया। बेंगलुरु की ओर से शहबाज भी बहुत जल्दी आउट हो गए। आरसीबी का स्कोर 12 रनों पर 2 विकेट हो गया । लेकिन इसके बाद फैफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने काउंटर अटैक किया। इन दोनों ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु को एक समय मात्र 12 ओवर में 140 के स्कोर तक ले गए। फाफ डू प्लेसिस 62 रन बनाकर के रन आउट हो गए । डुप्लेसिस के आउट होने के बाद बेंगलुरु का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से ध्वस्त हो गया और उन्होंने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 189 रन बनाए।

190 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स उनकी भी शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरह ही रही। जॉस बटलर पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए। लेकिन यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पार्टिकल ने राजस्थान की गाड़ी को आगे बढ़ाया। इन दोनों ने 98 रन की साझेदारी कर डाली। एक समय लग रहा था राजस्थान आसानी से इस मैच को जीत लेगी लेकिन जैसे ही हेट मायर रन आउट हुए तो वहां से कहानी बदल गई और राजस्थान लक्ष्य से 7 रन दूर रह गई।

CSK vs KKR

CSK vs KKR Match Highlights
CSK vs KKR Match Highlights

दिन के दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हो रहा था। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा रहा था लेकिन दर्शकों का हुजूम चेन्नई सुपर किंग्स को सपोर्ट करने के लिए आया था। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन उनके इस निर्णय को चेन्नई के बल्लेबाजों ने बिल्कुल गलत साबित कर दिया। चेन्नई के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड डेवोन कनवे , अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे ने मिलकर कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। 20 ओवरों में 235 रनों का स्कोर लगा डाला। जिसमें से अजिंक्य रहाणे ने ताबड़तोड़ 29 गेंदों पर 71 रन बनाए । वही शिवम दुबे ने भी पचासा जड़ा इससे पहले डेवोन कन्वे  ने भी लगातार चौथा अर्धशतक जड़कर चेन्नई के लिए मजबूत ननींव बना डाली।

236 रनों की विशाल का स्कोर का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स के शुरुआत बेहद खराब रही। सुनील नारायण शून्य पर आउट हो गए तो ही नारायण जगदीशन भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए । हालांकि बाद में जेसन रॉय और रिंकू सिंह ने कुछ प्रयास जरूर किए लेकिन उनका यह प्रयास इतने बड़े टोटल को चेंज करने में सफल नहीं हो पाया। और कोलकाता नाइट राइडर्स 49 रनों के बड़े अंतर से इस मैच को गवा बैठे।

IPL 2023 POINTS TABLE

IPL 2023 POINTS TABLE
IPL 2023 POINTS TABLE

IPL 2023 POINTS TABLE की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के सिर से ताज छीन कर उसे दूसरे नंबर पर धकेल दिया ।अब चेन्नई सुपर किंग्स के 7 मैचों में 10 अंक हैं और वह पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर विराजमान है। तो वही दिन का पहला मैच जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सात मैचों में 8 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है। टूर्नामेंट की शुरूआत में चेन्नई सुपर किंग्स अपना पहला मैच हार कर पॉइंट्स टेबल में काफी नीचे पहुंच चुके थे लेकिन उन्होंने कमाल की वापसी करते हुए लगातार तीन मैच जीतकर अब प्वाइंट्स टेबल के नंबर एक पायदान पर जाकर बैठ चुके हैं।

IPL 2023 Orange Cap

IPL 2023 ORANGE CAP की बात करें तो फाफ डू प्लेसिस 405 रनों के साथ नंबर एक पर हैं । उनसे पीछे नंबर दो पर चेन्नई सुपर किंग्स के डेवोन कन्वे  हैं जिन्होंने 7 मैचों में 314 रन बनाए हैं।

IPL 2023 Purple Cap

IPL 2023 PURPLE CAP की बात करें तो सात मैचों में 13 व्यक्तियों के साथ मोहम्मद सिराज नंबर एक के पायदान पर है। वही अर्शदीप सिंह ने भी 7 मेंचो में 13 विकेट झटक कर नंबर दो का स्थान हासिल किया है।

 

Leave a Comment